Tuesday, August 31, 2010

हिंदू धर्म की नई ब्रांड एम्बेसडर

महर्षि महेश योगी जैसे आध्यात्मिक गुरुओं ने प्रारंभ में पश्चिम में हिंदुत्व के प्रवेश का मार्ग प्रशस्त किया, पर इसके बावजूद बौद्ध धर्म के बाद हिंदू धर्म का प्रभाव कम होता प्रतीत हुआ। लेकिन अब जब हॉलीवुड की सुपरस्टार जूलिया रॉबर्ट्स खुद को हिंदू बता रही हैं तो इस बात की कुछ संभावना है कि पश्चिम में हिंदुत्व को इसका लाभ मिलेगा।

कहा जाता है कि पिछले साल जब जूलिया एलिजाबेथ गिल्बर्ट की आत्मकथा ईट, प्रे, लव की शूटिंग के लिए हिंदुस्तान आई थीं तो उन्हें बहुत अलौकिक अनुभूति हुई थी और उसी समय उन्होंने अपना धर्म परिवर्तित किया था। ‘भौतिकवादी’ पश्चिम को अपनी आत्मिक उन्नति के लिए ‘आध्यात्मिक’ पूर्व की ओर देखने की आवश्यकता है और वह पवित्र स्थान मिल गया है, इसीलिए इसके पक्ष और विपक्ष में तर्क दिया जा रहा है।

छोड़े गए और अपनाए गए धर्मो का बहुत निकट से मूल्यांकन होना चाहिए और उसका तुलनात्मक अध्ययन होना चाहिए। उसके समर्थकों और विरोधियों को बड़ी संख्या में आगे आना चाहिए, लेकिन सबसे बढ़िया यह है कि जूलिया रॉबर्ट्स को अपनी पसंद की खुशी मनाने दी जाए। हिंदू धर्म बहुत विशाल और जटिल धर्म है, जिसके कई पहलू हैं। इस हॉलीवुड संस्करण से इस धर्म में एक और अध्याय जुड़ गया है। कोई इसका विरोध भी नहीं कर सकता क्योंकि ‘प्रिटी वुमेन’ खुश हैं और वह किसी भी तरह के ऐतिहासिक बोझ के दबाव से भी मुक्त हैं।