Friday, November 12, 2010

ऐसे होगी स्वस्थ और सुन्दर संतान की प्राप्ति

शादी के बाद संतान की चाह किसे नहीं होती, लेकिन किसी वजह से अगर आप शादी के लंबे अर्से बाद भी संतान सुख से वंचित हैं तो इन टोटकों को अपना कर देखें.  जल्द ही एक स्वस्थ और सुन्दर बच्चे की किलकारी से घर गूंज उठेगा.

-  शुक्रवार के दिन चने के आटे की दो रोटियां बनाकर उस पर सूखी सब्जी रखकर किसी गरीब को खिलाएं।
- इस क्रिया को सात बार करें तो स्वस्थ संतान की प्राप्ति होगी।
- सोमवार के दिन गर्भवती स्त्री देशी कपूर का एक टूकड़ा लें। उसमें से आधा काटकर जला दें। आधा शिवजी के मंदिर में डाल दें तो भी स्वस्थ संतान की प्राप्ति होती है।
- गौ शाला में दान करने से स्वस्थ और सुन्दर संतान प्राप्त होगी।
- शुक्रवार को आटे में पनीर डालकर गाय को खिलाने से स्वस्थ संतान की प्राप्ति होती है।
-   दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरकर नियमित रूप से उस दूध से नर्मदेश्वर का अभिषेक करें और बाद में अभिषेक के दूध को पूरी आस्था के साथ ग्रहण करें। शीघ्र ही सुन्दर और स्वस्थ संतान की प्राप्ति होगी।

- ज्योतिषाचार्य डॉ फणीन्द्र कुमार मिश्रा

4 comments: